
आरिफ सौदागर, सागर/खुरई। बेमौसम बारिश ने खुरई सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के ईंट भट्टा मालिकों को तबाह कर दिया है। शनिवार के दिन करीब सुबह 5 बजे से हो रही बेमौसम बारिश से पूरे क्षेत्र में ईंट भट्टों को लाखों रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है। इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व हुई बारिश में ईंट भट्टा मालिकों को काफी घाटा उठाना पड़ा था। शनिवार को सुबह हुई तेज बारिश से खुरई सहित आस-पास के क्षेत्रों में ज्यादातर भट्टों पर पकने के लिए तैयार ईंटें पानी में गलकर खराब हो गई। इस बार बारिश ने ईंट भट्टा मालिकों को कर्ज में डुबा दिया है। आसपास के क्षेत्रों में ईंट बनाने का काम पिछले दो माह से चल रहा था। इसके बाद ईंट पकने के लिए भट्टे लगाए जाने थे, लेकिन बेमौसम बारिश हो जाने से बनी ईंटे गल गई। जिससे प्रत्येक इंट निर्माता को बारिश के चलते लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है।