
जयपुर ग्रामीण
राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लू का कहर लगातार पिछले 10 दिनों से जारी है।
गुरुवार को जयपुर में सीज़न का सबसे ज्यादा तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।गर्म हवा के थपेड़ों से आमजन काफी परेशानी में है ।
क्षेत्र में लगातार तापमान में वृद्धि होती जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 10 दिनों तक ऐसे ही लू चलने के आसार हैं। हनूतपुरा सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश खेदड़ बताया कि लोगों से कम से कम बाहर निकलने की अपील की गई। साथ ही जानवरों के लिए भी दाना पानी की व्यवस्था की गई है।