A2Z सभी खबर सभी जिले कीहनुमानगढ़

धानका समाज की सामूहिक बैठक

आज दिनांक 18 मार्च 2024 को भभुता सिद्ध कॉलोनी वार्ड नंबर 27 के युवाओ के द्वारा धानका समाज की सामूहिक बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता दीपक खरेरा वह हीरालाल खरोड की अध्यक्षता में की गई जिसमे समाज फैली कुर्तिया शिक्षा के परती वह समाज में पगड़ी रसम वह अन्य कार्यों पर चर्चा की गई
और आज समाज के युवाओ के द्वारा समाज में बनी प्रथा में युवाओं द्वारा पगड़ी रसम वह कार्य किया जिसमे आने वाले समय में समाज के रीति रिवाज को समझ सके जिस तरह समाज के हितयास जान सके वह समाज के आने वाली पीढी समाज के परती जागरूक हो सके इसी अन्य विषय पर चर्चा की गई और जिसमे संजय होठला पुरुषोत्तम खरोड दीपक खररा,हीरालाल खरोड विष्णु खरोड,ADV.राहुल नागर,विक्की खटक, मनीष होठला ,विक्रम खूंडिया, महेश नागर ,अनुराग खटक ,राजेश बसोड, विनोद खरोड़, संजू खरोड़ ,साहिल खररा ,कृष्ण खररा ,सूरज पचेरवाल, अजय खटक,संदीप किराड़, नरेंद्र किराड़,सुरेश बागड़ी, जयनारायण किराड़,गोपी किराड़,रवि किराड़, अमन खटक,राजेंद्र खुंडिया,चेतन खरेरा,पवन खिटक,बबलू बागड़ी,अन्य युवा सामिल हुए जिसमे सभी ने अपने अपने सहमति दी अपने अपने विचार रखे एव आगे की रूप रेखा तैयार करने के लिए आगामी बैठक का आयोजन किया जावे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!