संपत्ति के विवाद में नाती ने ट्रैक्टर से कुचलकर दादा की करी हत्या

जिला संवाददाता

‘ संपत्ति के विवाद में नाती ने ट्रैक्टर से कुचलकर दादा की करी हत्या

 

 

 

अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गांव मदनपुर कलयुगी नाती ने संपत्ति विवाद को लेकर दादा की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी । 90 वर्षीय साहब सिंह के दो पुत्र हैं जिन्होंने अपने के हिस्से की जमीन बेटों के नाम कर दी है । 5 बीघा जमीन मृतक बुजुर्ग साहब सिंह ने अपने नाम रखी थी जिस पर नाती कब्जा करना चाहता था । मंगलवार को आरोपी नाती ने दादा उनके नाम की जमीन अपने नाम करने की बात कही जिसका दादा ने विरोध किया था । दादा विरोध करना कलयुगी नाती को नागवार गुजरा जिसके बाद कलयुगी नाती ने अपने दादा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है । इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नाती फरार हो गया है ।

Exit mobile version