
शासन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में आरओ की तैनाती
अलीगढ़ शासन ने आचार संहिता लगने से पहले मुख्यालय में तैनात राधेश्याम को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में आरओ के पद पर तैनाती दी है । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नवागत क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने चार्ज संभाल लिया है । सालों से डा . जेपी सिंह प्रभारी के रूप में आरओ का काम संभाल रहे थे । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नवागत क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार कार्य किया जाएगा । प्रदूषण फैलाने वाली इकाईयों की जांच की जाएगी । पर्यावरण नियमों के विपरीत संचालित होने वाली इकाईयों व एजेंसिजें यों पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति भी अधिरोपित की । जनपद में बोर्ड मुख्यालय से जितने भट्ठों को एनओसी मिली है केवल वहीं संचालन करें । अवैध ईंट भट्ठों का संचालन होता मिला बोर्ड मुख्यालय को कार्रवाई के लिए संस्तुति जाएगी । मूल रूप से अमेठी के रहने वाले क्षेत्रीय अधिकारी लखनऊ , रायबरेली , मिर्जापुर , सोनभद्र , ग्रेटर नोएडा समेत कई जिलों में तैनात रह चुके हैं ।