
बूथ पर जाकर बढ़वा ले मतदाता सूची में नाम
यदि आपको नाम अभी तक लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो जल्द अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर बीएलओ के माध्यम से अपना आवेदन देकर नाम बढ़वा सकते हैं । इसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव में आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अभियान शुरू हो गया है । इसमें जिले के मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची को पढ़ा गया । यह अभियान रविवार व सोमवार को भी जारी रहेगा । उधर , जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता से पूर्व दिशा – निर्देश दिए गए हैं । लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 की घोषणा जल्द प्रस्तावित है ।