
गाजनगढ़ सरहद खसरा नंबर397,398,875,410,गैर, मुमकिन रास्ता 50 वर्षों से बंद पड़ा संपूर्ण रूप से खुलवाया।
रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा के गाजनगढ़ सरहद के खसरा नंबर 397, 875, 410 ,410/ 9, 410/10 व 878/ 410 तक खसरा संख्या 398 किस्म गैर मुमकिन रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण को आज दिनांक 5/4/2024 शुक्रवार को ग्राम पंचायत खारड़ा द्वारा प्राप्त संसाधन जेसीबी की मदद से राजस्व टीम आर आई ढाबर दिलीप सिंह पंवार, रोहट आर आई मदन लाल जी, ढाबर पटवारी विनीता खत्री, अरटीया पटवारी अभिषेक, खारड़ा पटवारी अनोप सिंह भाटी, वह पुलिस इमदाद कांस्टेबल गोपाल सैनी द्वारा साथ रहकर सीमाकंन किया गया तथा 50 वर्षों से बंद पड़ा रास्ता संपूर्ण रूप से खुलवाया गया मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, मंगल सिंह चौहान पप्पू सिंह चौहान भंवरलाल पटेल श्रवण राम पटेल, मोडाराम बावरी, मांगीलाल मेघवाल, लक्ष्मण देवासी व काश्तकार मौजूद रे








