
पीलीभीत। माधोटांडा थाने के एक गांव निवासी महिला ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि एक मार्च को सुबह नौ बजे वह पीलीभीत जाने के लिए घर से निकली थी। टेंपो तलाशते हुए पैदल जा रही थी। इस दौरान एक युवक बाइक से आया। पूछने पर महिला ने पीलीभीत जाने की बात बताई। इस पर आरोपी ने भी पीलीभीत जाने की बात कही।
विश्वास कर महिला बाइक पर बैठ गई। आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद युवक ने सुनसान जगह पर ले जाकर बाइक रोक ली। गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसकी शिकायत पर माधोटांडा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
एसओ अचल कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।