
सुमित साबू बने अध्यक्ष एवम संजीव मलानी बने सचिव
गुमला:मारवाड़ी युवा मंच गुमला शाखा की नई कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें की सर्व सहमति से सुमित चीनू साबू को अध्यक्ष चुना गया जिसके बाद सुमित साबू ने अपनी सत्र के लिए बाकी पदो का चयन किया जिसमे संजीव मलानी को सचिव, अक्षय मंत्री को कोषाध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल,सह सचिव राहुल गोयल,सह कोषाध्यक्ष बिपुल अग्रवाल,एंबुलेंस सेवा प्रभारी शंकर अग्रवाल और पंकज साबू,ऑक्सीजन प्रभारी अकाश गोयल और सुमित अग्रवाल,ब्लड डोनेशन प्रभारी रोहित खंडेलवाल और अमित मंत्री ऊर्फ गोलू अमृतधारा प्रभारी रोशन खंडेलवाल,आयुष काबरा संगठन विस्तार विकाश मंत्री और सुभाष अग्रवाल,वही मीडिया प्रभारी रोहित खंडेलवाल बनाए गए ।साथ ही सुमित साबू ने कहा कि नई कमेटी आने वाले दिनों में सुचारू रूप से काम करेगी साथ ही बीते वर्षों में युवा मंच के अमृतधारा प्रभारी रोशन खंडेलवाल रक्तदान प्रभारी रोहित खंडेलवाल एंबुलेंस प्रभारी शंकर अग्रवाल ने जो काम किया है उसके लिए पूरे युवा मंच ने तालियां बजा कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया।इस मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल,सचिव विकास मंत्री,नटवर लाल अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,पंकज खंडेलवाल,पंकज साबू,आकाश गोयल समेत सभी सदस्य सम्मिलित थे।