A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

*गरियाबंद – वन परिक्षेत्र इंदागांव में भालू का शिकार करने की मामला…. जांच में जुटी वन विभाग की टीम*

पोटास बम फटने से भालू का जबड़ा फट गया है. आगे के दोनों पैरों के नाखून भी गायब है

गरियाबंद:जंगल में मादा भालू का शिकार करने का मामला सामने आया हैं. भालू का शव इंदागांव (धुरवागुडी) बफर परिक्षेत्र पहाड़ी के नीचे मिला है.पोटास बम फटने से भालू का जबड़ा फट गया है. आगे के दोनों पैरों के नाखून भी गायब है. इससे आशंका जताई जा रही है कि भालू के नाखुन और दांतों के लिए शिकारी ने पोटास बम से भालू का शिकार किया.पोटाश बम से भालू का शिकार: गांव का चरवाया अपने गाय बकरियों को चराने जंगल गया हुआ था. इसी दौरान उसने भालू का क्षत विक्षत शव देखा. गांव जाकर जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग को इस बारे में बताया गया. भालू के शिकार की घटना के बारे में पता चलने पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

रायपुर, कांकेर और गरियाबंद की टीम कर रही जांच:भालू का शिकार करने वाले शिकारियों को पकड़ने रायपुर जंगल सफारी और कांकेर की डॉग स्क्वॉयड की टीम जांच कर रही है. गरियाबंद सायबर सेल भी शिकारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

चरवाहों के माध्यम से बंधवापारा बीट में भालू मृत अवस्था में मिला है. भालू का जबड़ा फटा हुआ हैं. शिकारी ने पोटाश बम का इस्तेमाल किया है. भालू के नाखुन भी निकाल दिए गए हैं. रायपुर कांकेर के साथ एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की टीम जांच कर रही है. -वरुण जैन, उप निदेशक, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्वभालू के शिकार की जांच करने कांकेर से पहुंची वन विभाग की टीम: फिलहाल वन विभाग की टीम घटना की जांच में लग गई हैं. स्थानीय या अंतर्राज्यीय शिकारी के बारे में पता लगाया जा रहा है. बता दें कि गरियाबंद में भालुओं की संख्या बहुतायत हैं.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!