A2Z सभी खबर सभी जिले कीभोपालमध्यप्रदेश

साढ़े पांच हजार नये मतदाता करेंगे वोटिंग लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सभी तैयारियां समय-सीमा में हों निर्वाचन आयोग के निर्देश

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपाल जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में आज निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारी को सौंपे गए दायित्वों की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और आगामी निर्वाचन के लिए की गई तैया‍रियां एवं शेष कार्य की जानकारी से अवगत करवाया गया। जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए आयुक्त नगर निगम भोपाल को आदर्श आचरण संहिता एवं विभिन्न निगरानी दल, कल्याण अधिकारी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह को प्रशिक्षण प्रबंधन, स्वीप, मतगणना स्थल पर संपूर्ण व्यवस्था, एडीएम हरेन्द्र नाराण को परिवहन प्रबंधन, कानून व्यवस्था, वीडियोग्राफी वेबकास्टिंग, जीपीएस ट्रेकिंग, क्रिटिकल एवं बल्नरेवल मैपिंग, जिला स्तर पर आयोजित की जानी वाली रैलियां, आमसभा की अनुमतियां ऑनलाइन ऑफलाइन, एडीएम भूपेन्द्र गोयल को शिकायत प्रबंधन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त शिकायतें, सीविजिल पर प्राप्त शिकायतें, रैली, सभा, जुलूस आदि की अनुमति, कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, एडीएम अंकिता धाकरे को प्रेक्षक, आर्ब्जवर, डिस्ट्रिक इलेक्शन प्लान, मानव क्षमता प्रबंधन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टरों को सामग्री प्रबंधन, सामग्री प्राप्ति एवं वितरण की व्यवस्था, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, ईव्हीएम प्रबंधन,मतदाता सूची से संबंधित कार्य मतदान केन्द्र संबंधित कार्य एवं प्रवेश पत्र तैयार करना, कम्युनिकेशन प्लान, संयुक्त कलेक्टर इकबाल मोहम्मद को मतपत्र मुद्रण, मतदान दल एवं अन्य कर्मचारियों का मानदेय, रिजल्ट, सीट टेबुलेशन तैयार करना, अपर आयुक्त नगर‍ निगम निधि सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा को डाकमत पत्र, ई.टी.पी.बी.एस एवं 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को एवीएससी का कार्य, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अन्य अधिकारियों को इलेक्शन से संबंधित सौंपा गया हैं। उप संचालक जनसम्पर्क विभाग को सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी का प्रयोग, जिला सोशल मीडिया प्रभार, मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एमसीएमसी का कार्य, जिला आपूर्ति नियंत्रक को भोजन व्यवस्था का कार्य सौंपा गया हैं।
बैठक में बताया गया कि 6 जनवरी 2024 की स्थिति में जिले में 20 लाख 90 हजार 488 मतदाता थे। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 16034 नाम जोड़े गये है साथ ही 14031 नए नाम हटाये गये है एवं 14639 मतदाताओं के नामों में संशोधन किया गया है। अब तक की स्थिति में 5 हजार 609 नये मतदाता का नाम इस बार लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मतदाता का प्रयोग करेंगे जिले में कुल 20 लाख 96 हजार 097 मतदाता है एवं जिले में मतदाता केन्द्रों की संख्या 2034 है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!