
मनासा। शनिवार को देर रात करीब 10 बजे नगर के मनासा भाटखेड़ी बायपास रोड पर एक खेत मे अचानक आग लग गई , आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मोके पर पहुची ओर आग पर काबू पाया ।साथ ही थाना पुलिस भी मोके पर पहुची। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नही तो आस पास के खेत भी सूखे थे उसमे भी आग लग सकती थी । नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुच आग पर काबू पा लिया गया ।फिलहाल कोई हानि नही हुई।