
रिपोर्टर-मोहन लाल
रतलाम के समीप सालाखेडी़ बायपास पर खड़े एक पेट्रोल टेकर व एक पिकअप में आज सुबह अचानक आग लग गई। जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। इससे आसपास के लोग आनन-फानन में पानी के व्यवस्था कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
खबर लिखे जाने तक मोकै पर अग्निशमन यंत्र नहीं पहुंचा था।