
अंक अपलोड नहीं करने वाले 75 कॉलेजों पर लगाया जुर्माना
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से समृद्ध 75 कॉलेजों पर प्रायोगिक , मौखिक एवं आंतरिक परीक्षा के अंक
अपलोड नहीं करने पर₹50000 का जुर्माना लगाया है। जो कॉलेज वर्तमान में प्रायोगिक परीक्षा करा रहे हैं, कुवैत जमाने की राशि₹50000 जमा करने के बाद ही अंक अपलोड कर पाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया था कि 30 मार्च तक उनका अपलोड नहीं करने वाले कॉलेज पर ₹50000 जुर्माना लगाया जाएगा। कुछ कॉलेजों ने तर्क दिया कि उन्हें प्रायोगिक परीक्षा करने के लिए परीक्षकों का पैनल नहीं मिल पाया था। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक
डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि कॉलेजों को परीक्षकों का पैनल 6 माह पहले ही दे दिया गया था। यदि किसी को पैनल बदलवाना था तो वह विश्वविद्यालय से संपर्क करते। मगर कॉलेजों ने ऐसा नहीं किया। अब कॉलेज जुर्माना देने के बाद ही अंक अपलोड कर पाएंगे।