Fatehpur News

घर से निकले प्रेमी युगल ने जंगल में पी लिया डाई, प्रेमिका ने तोड़ा दम, युवक की हालत गंभीर

फतेहपुर में 19 वर्षीय युवक की बहन थाने के ही पड़ोसी गांव में ब्याही है। बहन के गांव में ही उसके 16 वर्षीय किशोरी से प्रेम प्रसंग हो गया। बताते हैं कि एक दो दिन पूर्व युवक ने अपने घर में स्वजन से प्रेमिका से शादी कराने को कहा लेकिन स्वजन ने डांट फटकार दिया। इसी से नाराज होकर दोनो ने जंगल में डाई पी लिया

फतेहपुर। किशुनपुर थाने के एक गांव में परिजनों की डांट फटकार से नाराज प्रेमी युगल गुरुवार देर शाम घर से निकल गए। इसके बाद जंगल में दोनों एक साथ डाई पी लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे स्वजन युगल को खागा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां किशोरी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रेमी का उपचार चल रहा है।

किशुनपुर थाने के मझिगवां में रहने वाले 19 वर्षीय युवक की बहन थाने के ही पड़ोसी गांव में ब्याही है। बहन के गांव में ही उसके 16 वर्षीय किशोरी से प्रेम प्रसंग हो गया। युवक अपनी बहन के गांव अक्सर जाया करता था। बताते हैं कि एक दो दिन पूर्व युवक ने अपने घर में स्वजन से प्रेमिका से शादी कराने को कहा लेकिन स्वजन ने डांट फटकार दिया।इसी से नाराज होकर युवक ने किशोरी को बुलाया और दोनो ने जंगल में डाई पी लिया, जिससे किशोरी की मौत हो गई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया स्वजन से जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version