मशहूर गजल गायक पंकज उधास का मुंबई में निधन

रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे मुंबई महाराष्ट्र

Mon, 26 Feb 2024

लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करते थे. पंकज उदास पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, कैंसर की वजह से उनकी सेहत बिगड़ गई थी. 17 मई 1951 को उनका जन्म गुजरात के जेतपुर में हुआ था. वो अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे.गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर गानें दिए। नाम फिल्म की गजल चिट्ठी आई है आज भी याद की जाती है।2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।पंकज उधास गजल गायिकी की दुनिया में एक बड़ा नाम थे. उन्हें चिट्ठी आई है गजल से शोहरत मिली. यह गजल 1986 में रिलीज हुई फिल्म नाम में शामिल थी. पंकज ने कई गजलों को अपनी आवाज दी जिनमें ये दिल्लगी, फिर तेरी कहानी याद आई, चले तो कट ही जाएगा और तेरे बिन शामिल है.सुबह तकरीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी बीते कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। बता दें, सिंगर के यूं चले जाने से म्यूजिक जगत में मातम पसर गया है। फैंस भावुक हो गए हैं। वहीं सेलेब्स गायक को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Exit mobile version