A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

*मतदान कार्मिकों हेतु प्रशिक्षण स्थल पर फैसिलिटेशन सेंटर किया गया स्थापित- जिला निर्वाचन अधिकारी

*मतदान कार्मिक, वाहन चालक, सुरक्षा कर्मी व अनुमन्य श्रेणी के कार्मिक कर सकेंगे डाक मतपत्र से अपना मताधिकार- अविनाश।

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा 

जिला मैनपुरी 

 

*मतदान कार्मिकों हेतु प्रशिक्षण स्थल पर फैसिलिटेशन सेंटर किया गया स्थापित- जिला निर्वाचन अधिकारी।*

*मतदान कार्मिक, वाहन चालक, सुरक्षा कर्मी व अनुमन्य श्रेणी के कार्मिक कर सकेंगे डाक मतपत्र से अपना मताधिकार- अविनाश।*

 

मैनपुरी 28 अप्रैल, जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 के दौरान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21-मैनपुरी के मतदान हेतु ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस, होमगार्ड, पी.आर.डी. जवान, मतदान हेतु लगाए गए वाहनों के ड्राइवर, क्लीनर, हेल्पर व अन्य अनुमन्य श्रेणी के कार्मिकों, मतदाताओं एवं अन्य जनपद से आए हुए अनुमन्य श्रेणी के मतदान से जुड़े कार्मिकों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु सुदिति ग्लोबल एकेडेमी, देवी रोड नगरिया में फैसिलिटेशन सेंटर दि. 29 अप्रैल से दि. 02 मई तक स्थापित किया गया है। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 24 के प्रत्याशियों से कहा है कि उक्त तिथियों में फैसिलिटेशन सेंटर पर डाक मतपत्र के माध्यम से होने वाले मतदान हेतु स्वयं अथवा अपने अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें, किसी प्रकार की शंका के समाधान हेतु प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र के मोबाइल नंबर 9559698909, 9415114734 पर संपर्क किया जा सकता है।

                   श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने हेतु तैनात मतदान कार्मिकों का अंतिम प्रशिक्षण भी सुदिति ग्लोबल एकेडेमी में दि. 29 अपै्रल से दि. 02 मई तक आयोजित होगा। उन्होने बताया कि दि. 29 अपै्रल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक पार्टी संख्या-01 से 270 एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक पार्टी संख्या- 271 से 540 तक, दि. 30 अपै्रल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक पार्टी संख्या-541 से 810 एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक पार्टी संख्या- 811 से 1080 तक, दि. 01 मई को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक पार्टी संख्या- 1081 से 1350 एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक पार्टी संख्या- 1351 से 1620 तक तथा दि. 02 मई को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक पार्टी संख्या-1621 से 1813 तक के मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होने तैनात मतदान कार्मिकों से कहा है कि वह अपनी निर्धारित तिथि, समय पर सुदिति ग्लोबल पहुंचकर गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!