
सारंगढ़ | आबकारी विभाग का शराब माफियाओ पर कार्रवाई जारी हैं | रोजाना मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ आबकारी विभाग के एडीओ आनंद वर्मा संदिग्ध ठिकानो पर छापेमार कार्रवाई कर रहें है |
आबकारी विभाग सारंगढ़ से मिली जानकारी के आधार पर बीते शुक्रवार को भी आनंद वर्मा एन्ड टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे भारी मात्रा में महुआ शराब लाहन की जब्ती के अलावा कनकबीरा क्षेत्र के मशहूर मास्टर माइंड फागुलाल थूरिया आबकारी विभाग के हत्थे चढ़ा | विभागीय जानकारी के मुताबिक आबकारी आयुक्त सहसचिव आर संगीता के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर धर्मेश साहू, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति सोनल नेताम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 26/04/2024 को लोकसभा निर्वाचन अवधि दौरान चुनाव में खापाए जाने वाले महुआ शराब जब्त करने में सफलता पाई हैं |