
*पालकोट // पालकोट अंतर्गत गांधी नगर स्थित बिजली पाॅवर सब स्टेशन में 26 फरवरी दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत विपत्र (बिजली बिल) जमा करने को लेकर शिविर कैंप का आयोजन किया गाया है।जिन बिजली उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिजली का बिल जमा करना है।वह समय से बिजली पाॅवर सब स्टेशन में आकर अपना बकाया बिजली बिल जमा कर सकते हैं।