
जौनपुर।शाहगंज चिरैया मोड़ के अरगूपुर कटार मार्ग पर शुक्रवार सुबह सात बजे गेहूं लदे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी चपेट में आने से विद्युत पोल टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया, नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर तहसील के रायपुर निवासी ट्रैक्टर चालक कृष्ण वर्मा गेहूं से लदी ट्रॉली ट्रैक्टर लेकर सुबह चिरैया मोड़ के अग्रसेन मील में जा रहे थे कि अग्रुपुर-कटार मार्ग के गड्डे में आने से ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
ट्राली के टक्कर से बिजली विभाग का विद्युत पोल टूटकर चालक के ट्रैक्टर पर गिर गया।
मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर सड़क को जाम से मुक्त कराया।