कटनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने गुरुवार को शासकीय महाविद्यालय बड़वारा पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये गठित मतदान दल के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रदाय किये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया।
कलेक्टर अवि प्रसाद नें सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और और यहां दी जा रही हर जानकारी को ध्यान से सुनकर दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता, गंभीरता और जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिय। इस दौरान खुद कलेक्टर अवि प्रसाद ने बेंच में प्रशिक्षार्णियों के साथ खुद पीछे बैठकर मतदान शुरू कराने के पूर्व की जाने वाली मॉकपोल प्रक्रिया की जानकारी को बडे़ ध्यान से सुना।