पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी अध्यक्ष एवं नवीन पदाधिकारियों का निर्वाचन आर एल देव बने अध्यक्ष
छ ग पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी अध्यक्ष एवं नवीन पदाधिकारियों का निर्वाचन साहू सदन नगरी के सभागार में प्रांताध्यक्ष चेतन भारती, उपप्रांताध्यक्ष श्यामबिहारी अग्रवाल, प्रांतीयकोषाध्यक्ष उदय राम साहू एवं हीरा सिंह वर्मा अध्यक्ष पेंशनर्स समाज पाटन जिला दुर्ग की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष ए एल बनपेला ने अपने दो कार्यकालों की उपलब्धियों का संक्षिप्त उल्लेख करते हुए कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गई ।तत्पश्चात नये निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तथा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों आर एल देव अध्यक्ष, पी आर चंद्रवंशी सचिव, जी सी साहू संयुक्त सचिव, बी एल सार्वा संगठन सचिव, गजेन्द्र वर्मा कोषाध्यक्ष, एल एस गजपाल उपाध्यक्ष नगरी जोन,एल एल नाग उपाध्यक्ष बेलरगांव जोन, मंगिया राम चनाप उपाध्यक्षा सांकरा जोन, सीता राम चौहान उपाध्यक्ष गट्टासिल्ली जोन, बी एस सुरेशा एवं डी एस ध्रुव दोनों अंकेक्षक, के एल सिन्हा वित्तीय सलाहकार, श्रीमती अल्का गजपाल एवं सुशीला सोनी दोनों महिला प्रतिनिधि, के बी देव पेंशनर्स चिंतक पत्रिकाप्रभारी तथा हृदय लाल नाग मीडिया प्रभारी ।
समस्त पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया तथा उनका स्वागत सत्कार किया गया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर एल देव ने अपने पर विश्वास जताने के लिए समस्त पेंशनरों को धन्यवाद तथा सौंपे गए उत्तरदायित्वों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल एवं बी एल सार्वा ने किया ।आभार प्रदर्शन एल एल नाग द्वारा किया गया ।अंत में हेल्पेज इंडिया के मुकेश चेलक द्वारा मोबाइल फ्राड से बचने के लिए सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारियां दी गईं तथा वृद्धजनों के लिए डिजिटल सुरक्षा प्रशिक्षण गाइड बुकलेट का वितरण किया गया ।