A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्री अंबाधाम आरोग्य आश्रम पर श्रीराम कथा में पक्षियों के पेयजल हेतु मिट्टी के सकोरे (जलपात्र) वितरित

 

जावी। ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश, जिला-नीमच के तत्वावधान में पक्षी बचाओं अभियान अंतर्गत भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यासे कंठों की प्यास बुझाने की दृष्टि से मिट्टी के सकोरे (जलपात्र) वितरित किए। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए नीमच तहसील संयोजक धीरज बैरागी नेवड़ ने बताया कि मंच के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी और जावद विकासखंड संयोजक विनोद पाटीदार मालगड़ के नेतृत्व में धन्वन्तरी पीठाधीश्वर, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी सरस्वती (गुरुजी) के सानिध्य में श्री अंबाधाम आरोग्य आश्रम निपानिया आबाद में श्रीराम कथा महोत्सव के दौरान मिट्टी के जलपात्र (सकोरे) वितरित किए। कथा के सप्तम दिवस की शुभारंभ बेला में श्री भागवत प्रवक्ता सुश्री फाल्गुनी बैरागी (मानस माधुरी) ने श्री रामकथा के दौरान ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश (सामाजिक संस्था) के पक्षी बचाओं अभियान निमित्त मिट्टी के जलपात्र (सकोरे) लगाने के अभियान के लिये व्यास पीठ से कथा श्रवण कर रहे श्रोताओं, माताओं बहिनों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा यह जो पुनीत अभियान चलाया जा रहा है हम सभी को इस अभियान में सहयोगी बनकर पक्षियों के बचाने के अभियान से जुड़ना चाहिये। मंच के पदाधिकारियों द्वारा महामंडलेश्वर श्री सुरेशानंद सरस्वती (गुरुजी) व कथा प्रवक्ता सुश्री फाल्गुनी बैरागी को एक – एक सकोरा भेंट किया और वितरण के लिए सकोरे समर्पित किए। मिट्टी के जलपात्र (सकोरा) अभियान की गुरुजी ने सराहना की ओर इस पुनीत अभियान में हर संभव सहयोग का आशीर्वाद दिया। सकोरा वितरण कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुधा महावर ने किया व आभार जावद विकासखंड संयोजक विनोद पाटीदार मालगड़ ने माना।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!