
अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलटा , एक महिला की मौत , दो गंभीर घायल
अलीगढ़ में अलीगढ़ हाथरस रोड पर अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलटा , एक महिला की मौत , गंभीर घायल हो गए है , ई रिक्शा पलटते ही चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए , सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टर ने 25 वर्षीय रेशमा को मृत घोषित कर दिया , महिला पति और बच्चों के साथ ईद मिलने के लिए बहन के पास रही थी ,थाना इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव कारस के पास की घटना है ।