
रायबरेली उत्तर प्रदेश -उत्तर प्रदेश की संसदीय सीट रायबरेली पर इस बार सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना प्रारम्भ कर दिया है क्योंकि इस लोकसभा संसदीय सीट पर कई वर्षों से कांग्रेस सांसद के रूप में सोनिया गांधी का ही जनाधार रहा है लेकिन इस बार राजस्थान से राज्यसभा में बतौर सदस्य नामांकित किए जाने से सोनिया गांधी के संसदीय सीट रायबरेली से चुनाव लड़ने हेतु संसय के बादल मंडराने लगे हैं। अब देखना ये है कि कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर सोनिया गांधी अपनी वरासत के रूप में अपने किसी उत्तराधिकार को चुनाव मैदान में उतारती है या किसी अन्य को मौका देती है ये तो समय ही तय करेगा फिलहाल इस सीट पर अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने सदस्य की घोषणा नहीं की है।