सिद्धार्थ नगर-क्विज में पचपेड़वा विद्यालय के बच्चों का दबदबा

इटवा। राष्ट्रीय अविष्कार कार्यक्रम के तहत बीआरसी इटवा में आयोजित गणित विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचपेड़वा के बच्चों का दबदबा रहा।

ब्लाॅक स्तरीय इस परीक्षा में टाॅपटेन में पचपेड़वा के कुल चार बच्चे शामिल रहे। सभी बच्चों को बीईओ महेंद्र प्रसाद ने पुरस्कृत किया। परिषदीय विद्यालयों में दक्षता आंकलन के लिए गुरुवार को बीआरसी परिसर इटवा में जूनियर राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के तहत आयोजित परीक्षा में 54 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से प्रति विद्यालय छह बच्चों के हिसाब से 324 बच्चों को परीक्षा में भाग लेने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान बीईओ महेन्द्र प्रसाद, शिक्षक प्रेमचंद वर्मा, अब्दुल फरीद खां, अजीत पटेल, अजीत चौधरी, बसंतु, ओमप्रकाश, ओमकार साहनी, महेन्द्र पांडेय मौजूद रहे।

Exit mobile version