
पीलीभीत। पीलीभीत की तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव लालपुर से विधिपुर तक सड़क बनाई जा रही है। यह सड़क पीडब्लूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही है। सड़क निर्माण में बजरी कोलतार मिश्रण हेतु घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि घरेलू गैस सिलेंडर घर के किचन की बजाय पीडब्लूडी विभाग के सड़क निर्माण के काम आ रहा है। जिले में पीडब्लूडी विभाग का कोई ना कोई नया कारनामा सामने आ ही जाता है। देखने की बात है कि सोशल मीडिया पर घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान लिया जाता है या नहीं।