
डीएम ने हरी झंडी दिखाकर मिंज स्टेडियम से प्रभात फेरी का शुभारंम्भ किया।
गोपालगंज
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ,गोपालगंज मकसूद आलम एवं उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की उपस्थिती में आसन्न लोक सभा निर्वाचन गोपालगंज-17 (अ०जा०)के मतदाताओं में जागरूकता लाने के निमित्त नगर के मिंज स्टेडियम से प्रभात फेरी निकाली गयी।
जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मिंज स्टेडियम से प्रभात फेरी का शुभारंम्भ किया।
भारत स्काउट एण्ड गाईड,एन सी सी ,एन एस एस द्वारा मतदाता जागरूकत बैनर के साथ भारत स्काउट एण्ड गाईड के बैण्ड धुन पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों,सैकड़ो छात्र छात्राओं,ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों,जीविका दीदीयों,नगर परिषद कर्मियों,स्वास्थ्य कार्यकत्रीओं,पत्रकार बन्धुओं आम नागरिकों आदि हजारों की संख्या में मिंज स्टेडियम से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए अंबेडकर चौक से घोष मोड़ होते हुए मौनिया चौक से समाहरणालय होते हुए वापस मिंज स्टेडियम में समापन किया गया।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में उप विकास आयुक्त एवं अन्य सभी पदाधिकारी के साथ साथ छात्र-छात्राओं का यह प्रभावशाली प्रयास मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी नगर वासियो को आसन्न लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस 25 मई को अपने मतों का प्रयोग करने के लिए अवश्य प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा पुन: सभी जिले वासियों से अपील किया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व का सहभागी बनते हुए अपने मतदान का निश्चित प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करें।उनके द्वारा बिहार स्टेट स्वीप ऑईकॉन लोक गायिका मैथिली ठाकुर के मतदाता जागरूकता के लिए कल दिनांक 19 मई को पुर्वाह्न 11 बजे मिंज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गयी।
भारत स्काउट एण्ड गाइड,एन सी सी ,एन एस एस एवं डी ए वी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज ,एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने पूरे ड्रेस में पंक्तिबद्ध होकर हाथों में बैनर लिए हुए स्काउट गाइड के बैंड की धुन पर प्रभात फेरी नगर वासियों को आकर्षित कर रही थी। जिसका अवलोकन नगर वासी अपने घरों से निकलकर खिड़कियों से कर रहे थे।
मिंज स्टेडियम में प्रभात फेरी समापन के समय जिला पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारी एवं सम्मिलित छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों के साथ फोटो सेशन भी कराया गया और मत प्रयोग करने का संकल्प लिया गया।
प्रभात फेरी में उप विकास आयुक्त गोपालगंज अभिषेक रंजन,जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज प्रदीप कुमार ,जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र पाल ,वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ,उप निर्वाचन पदाधिकारी शशिप्रकाश राय अधीक्षक उत्पाद एवं मद्य निषेध अमृतेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोपालगंज राहुल धर दुबे ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशान्त कुमार,सिविल सर्जन गोपालगंज वीरेंद्र प्रसाद,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस सीमा कुमारी ,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज सुभाष गुप्ता , डीसीपी ट्रैफिक शैलेश मिश्रा ,डीएसपी साइबर अवंतिका दिलीप कुमार, परीक्ष्यमान डीएसपी पूजा कुमारी ,डीपीएम स्वास्थ्य धीरज कुमार ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुचायकोट अशोक कुमार सिंह ,सभी निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारीगण जिला स्वीप कोषांग से अभिषेक कुमार ,विकास कुमार ,अनूप कुमार ,हेमंत दुबे ,भारत स्काउट एंड गाइड के राहुल कुमार सिंह ,जिला मीडिया सेल से नीरज कुमार राय एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ आदि ने भाग लिया ।