
‘ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डीजे संचालक झुलसा , हालत गंभीर
थाना लोधा क्षेत्र के गांव नदरोई में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डीजे संचालक झुलस गया । जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है । नदरोई निवासी सत्येंद्र पुत्र बीरपाल डीजे संचालक हैं । वह रविवार को अलीगढ़ में आंबेडकर चौक पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए घर के पास ही गाड़ी में डीजे लगा रहे थे । इसी बीच ऊपर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए । आनन – फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल सतेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है । ग्रामीणों के अनुसार गांव में तमाम बिजली के तार झूल रहे हैं । कई बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें ठीक नहीं कराया गया है । पिछले दिनों इन झूलते हुए तारों ने निकली चिंगारी से साधु की कुटिया में आग लग गई थी । जिससे साधु का सारा सामान जलकर राख हो गया था ।