
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
संवाददाता : कोजराज़ परिहार / जैसलमेर
जैसलमेर, 9 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मंगलवार को एस बी के राजकीय महाविद्यालय में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण और उनकी रवानगी के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने जैसलमेर में राजकीय एस बी के महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण के बाद उन्हें यही से सामग्री और ईवीएम के आवंटन करने के लिए सभी आवश्यक बंदोबस्त किए जाए। उन्होंने सभी कामो के लिए पर्याप्त काउंटर लगाकर कार्मिक नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान दलों की रवानगी के लिए वाहन आवंटन और उनके साथ सुरक्षा कार्मिकों की रवानगी की भी जानकारी ली। उन्होंने मतदान के पश्चात सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा कर यहां से लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर मुख्यालय पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच सभी मशीनों को भिजवाया जाने को कहा। इसी प्रकार उन्होंने पोकरण के राजकीय महाविद्यालय में पोकरण विधानसभा की ई वी एम के कलेक्शन और
जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि रवानगी स्थल पर छाया, पानी, रोशनी, बैरिकेंटिंग, फर्नीचर आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मतदान दलों की रवानगी के लिए कालेज में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी। उन्होंने मतदान दलों के साथ पुलिसकर्मीयो के प्रशिक्षण और उनकी रवानगी की जानकारी ली।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनीराम बगड़िया ने एसबीके राजकीय महाविद्यालय में मतदान दलों की रवानगी के लिए की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्रोई, यूआईटी सचिव जितेंद्र नरूका, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा समेत चुनाव से जुड़े विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
&&&