
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
संवाददाता : कोजराज परिहार / जैसलमेर ।
जैसलमेर, 21 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर मतदान दलों की रवानगी स्थल एवं ई वी एम स्ट्रांग रूम का गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले की दोनों विधानसभा जैसलमेर और पोकरण के लिए रेंडमाइजेशन के पश्चात इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीनों का आवंटन कर दिया गया है। इसके बाद ये वेयरहाउस से राजकीय कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित की जाएगी। यहां मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें निर्धारित गंतव्य स्थान के लिए मतदान हेतु रवाना किया जाएगा। इस दौरान ई वी एम एवं वीवीपीएटी मशीनों का आवंटन प्रशिक्षण स्थल पर ही स्ट्रांग रूम से किया जाएगा। मतदान के पश्चात मतदान दलों की वापसी पर ईवीएम मशीनों का संग्रहण भी यही किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ ई वी एम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और भारत निर्वाचन आयोग की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा मानकों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारीत गाइड लाइन के अनुसार पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तेनाती, सीसीटीवी कैमरा और वीडियो ग्राफी के बंदोबस्त की भी समीक्षा की।
इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी मुनीराम बगड़िया समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
&&&