
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ थाना अंतर्गत मीठापुर गांव में कुछ दिन पहले एक चार वर्षीय बच्ची की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी जिसमें ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि बिजली विभाग के द्वारा गांव में केबल का तार तो दौड़ा दिया गया है मगर उसमें अभी तक बिजली सप्लाई नहीं दी गई है पहले के नंगे तार में ही बिजली दिया गया है और बांस के खंभे बनाकर जिस पर तार दौड़ा दिया गया है जिससे आए दिन तार टूट कर गिरता रहता है जब इसकी शिकायत भभुआ के कनिय अभियंता सोनू गुप्ता से की जाती है तो वह साफ इनकार करते हुए यह बोलते हैं कि यह कार्य हमारे क्षेत्र से बाहर है ग्रामीण बेबस लाचार होकर भभुआ नगर पंचायत सदस्य विकास कुमार उर्फ लल्लू पटेल के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं फौरन विकास कुमार उसे लल्लू पटेल मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की कड़ी निंदा की और कनिय अभियंता पर कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की और फौरन गिरफ्तार किया जाए