
अंबेडकरनगर
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान से पहले जिले में 35 स्थानों पर सीमाएं सील होंगी। करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर आंतरिक बैरियर भी बनाए जाएंगे। इन सभी जगहों पर सघन जांच अभियान चलेगा, जिससे कोई संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करने पाए।
प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस ने सात नए ड्रोन कैमरे भी मंगाए हैं।
लोकसभा चुनाव में यहां जिले में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तेजी से इंतजाम शुरू कर रखे हैं। सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर दिया जा रहा है कि मतदान से पहले जिले की सीमाओं को विधिवत सील कर दिया जाए। इसके लिए पुलिस ने बेवाना, भीटी, अहिरौली, इब्राहिमपुर, टांडा, अलीगंज, राजेसुल्तानपुर, आलापुर, कटका, जैतपुर, महरुआ, जलालपुर व मालीपुर आदि थाना क्षेत्रों में कुल 35 स्थानों पर सीमा सील करने का निर्णय लिया है। इन स्थानों को चिह्नित कर वहां बाकायदा पुलिसकर्मी बैरियर लगाएंगे।
प्रत्येक बैरियर पर एक दरोगा व चार सिपाहियों की तैनाती होगी। इनके द्वारा सीमा सील होते ही प्रत्येक वाहन व व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही असलहे व अन्य संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रहेगी। इसके साथ ही प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक आंतरिक बैरियर भी लगेगा। यहां भी तैनात पुलिसकर्मी वाहनों व अन्य गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि 18 अन्य पुलिस टीम भी प्रत्येक थाना क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बीते दिनों सात नए ड्रोन कैमरे यहां मंगवा लिए। एक ड्रोन कैमरा यहां पहले से मौजूद था। पांच सीओ व दो एएसपी के साथ एक एक ड्रोन कैमरा चलेगा, जिससे अलग-अलग क्षेत्रों में प्रत्येक गतिविधि पर नजदीकी नजर रखी जा सके।
———————
सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध
सीमाएं सील करने के साथ ही सुरक्षा के अत्यंत कड़े प्रबंध किए जाएंगे। सभी बैरियर पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी रहेंगे। इन सभी के पास वायरलेस व अन्य आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इससे किसी भी सूचना का त्वरित आदान प्रदान हो सकेगा। – डॉ. कौस्तुभ, एसपी