दहेज की बात पर विवाद

वर वधु पक्ष में हुई मारपीट

कोटा / आरके पुरम थाना क्षेत्र में सोमवार दिन रात एक शादी समारोह में वर्ग पक्ष दोनों के बीच दहेज की बात को  लेकिन विवाद हो गया,  मारपीट के बाद वर पक्ष शादी समारोह स्थल छोड़कर चला गया, घटना  विवेकानंद नगर स्थित एक सामुदायिक भवन कि हैं,   शादी समारोह में वर-वधु परिवार के बीच दहेज के बात को लेकर मारपीट हो गई,  दोनों पक्ष ने  एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है,  जानकारी के अनुसार विवेकानंद नगर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की बेटी की शादी बांरा जिले के ढॊलम गांव निवासी युवक से तय की थी,  शादी समारोह का कार्यक्रम विवेकानंद नगर एक सामुदायिक भवन में था,  वर वधु दोनों पक्ष मैरिज गार्डन में थे,  तब शादी की रस्में और भोजन चल रहा था,  रात 11:00 किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया,  दोनों के बीच मारपीट हो गई और वर पक्ष बारात लेकर चला गया

Exit mobile version