
चुनाव में बस व निजी वाहन जाने से यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें
अलीगढ़ । लोकसभा चुनाव के लिए अलीगढ़ परिक्षेत्र से रोडवेज एवं निजी वाहनों का चुनाव के लिए अधिग्रहण हो जाने से बृहस्पतिवार को यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । शुक्रवार को भी उन्हें आवागमन में वाहनों की कमी से परेशानियां उठानी होंगी । रोडवेज बसों के जरिये जहां दूसरे जिलों में होमगार्ड्स व पुलिस बल ‘ भेजा गया है । बसों के चुनाव ड्यूटी में चले जाने से पहले से ही बसों की कमी से जूझ रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । खासकर लोकल रूटों पर बसों की कमी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है ।उधर , चुनाव में निजी बसों , मिनी बसों , जीप , कार , टैक्सी आदि वाहनों का प्रयोग होने पर जिले के विभिन्न रूटों पर आवागमन के दौरान यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी । वाहनों की किल्लत हो जाने से ऑटो , ई – रिक्शा एवं अन्य वाहन चालकों ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के बदले मनमाना किराया वसूला । रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि बसों का संचालन यात्रियों की संख्या के . अनुरूप किया जाएगा ।