
गाजनगढ़ में श्री गिरधारी राम जीवाराम पटेल के घर ढुढो़त्सव समारोह का आयोजन
रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में गिरधारी राम पटेल जीवाराम पटेल के घर ढूंढो उत्सव समारोह को आयोजन किया गया पटेल ओड परिवार द्वारा पोत्र के ढूंढो उत्सव के मौके पर गांव की सभा में सैकड़ो लोग शुभकामनाएं देने आए इस मौके पर केरा राम ओड,भेरा राम ओड,रूपा राम ओड, गीनायत मांगीलाल जी कोयला सवाईपुरा, भंवर लाल जी, हेमाराम जी बलदेव की ढाणी, रूपाराम जी, महेंद्र सिंह ,मांगीलाल जी,भाजपा नेता हरीभाई रूपावास सवाराम सोलंकी, अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष GSSSखारड़ा शंकरलाल फुलवारीया,वार्ड पंच भाना राम, दुर्गा राम कड़, भीमाराम कड़, भंवरलाल सोलंकी,ग्राम वासी मौजूद रहे