
मैहर तहसील के छोटी जरियारी के आरजी पर रोक लगाने के बावजूद भी दबंग वृंदावन पटेल के द्वारा किया जा रहा निर्माण जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान ।
मैहर तहसील अंतर्गत छोटी जरियारी के आराजी नंबर 472/1/2 में रकवा 0.044 है छोटी जरियारी के इस आरजी पर रामदीन पटेल पिता धनुषधारी पटेल ग्राम जरियारी थाना देहात नादान तहसील मैहर के नाम पर दर्ज है, आपको बता दें कि इसी जमीन पर आरोपी गण एक राय होकर के जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं एवं निर्माण छत पक्का किया जा रहा है तहसील मैहर के स्थान आदेश के बावजूद भी वृंदावन पटेल पुरुषोत्तम पटेल पिता वृंदावन पटेल गुरु पटेल पिता वृंदावन पटेल धीरू पटेल पिता ललुआ पटेल भोला पटेल इन लोगों के द्वारा इस अरार्जी पर जबरदस्ती निर्माण कार्य शुरू किया गया है, इन लोगों के द्वारा एकजुट होकर विवाद किया जा रहा है एवं जान से मारने की धमकी रामदीन पटेल को दी जा रही है आपको बता दें कि इन लोगों के द्वारा महिलाओं से अभद्रता की जाती है गंदे गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है आज दिनांक 25 मार्च को नादान देहात पुलिस पहुंची थी जिस पर काम बंद करने के लिए कहा गया लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से काम चालू कर दिया गया इन लोगों के द्वारा तहसीलदार मैहर के आदेश को चुनौती देते हुए लगातार काम कर निर्माण किया जा रहा है पुलिस थाना नादान देहात में दर्ज है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है आपको बता दें कि इस गांव का नक्शा विभिन गांव है अभी तक नक्शा का निर्माण नहीं किया गया है ऐसा पटवारी आशीष पाल जी के द्वारा बताया गया इन लोगों के द्वारा स्थानांतरण आदेश तहसील मैहर के रोक के बावजूद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है।07-02-2024 215511SignedOrder_0112340302033-APP-19393178