कटनी जिला के बडवारा विकास खंड के अंतर्गत आने वाला जगत पुर का मदारी टोला में लगभग डेढ़ सौ परिवार रहता है जिसके बारे में बडवारा ग्राम पंचायत की सरपंच सुनैना बाई टेकाम उप सरपंच अनुराग गुप्ता पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की कोषाध्यक्ष कासी बाई विश्वकर्मा सचिव रंजीत सिंह जी द्वारा जिला पंचायत सीईओ को लिखित जानकारी के साथ सूचित किया है कि मदारी टोला में निवासित व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय के साथ अधिकांश परिवार भिक्षा मांग कर उदर पोषण का धंधा बना रखा है। यहां तक कि छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं जिससे स्कूल जाना तो दूर आंगन बाड़ी केन्द्र भी नहीं जाते ् जिनकी परंपरिक गति विधियों को मद्देनजर रखते हुए दिसा वा दसा सुधारने हेतु ध्यान आकर्षित किया गया है