
डिप्टी सीएमओ डॉ. हिंद प्रकाश मणि व डॉ. कृष्ण देव की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मंझनपुर को ओसा रोड स्थित जनसेवा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था।
इस दौरान अस्पताल संचालक पंजीकरण अथवा नवीनीकरण से संबंधित कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। इस पर अस्पताल को सील करते हुए अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था।
डिप्टी सीएमओ डॉ. हिंद प्रकाश मणि ने बताया कि बुधवार को वसंत पंचमी का अवकाश था। इस वजह से पंजीकरण से संबंधित अभिलेख नहीं देखे जा सके। बृहस्पतिवार को अभिलेख नहीं मिले तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।