
सूत्रो के पास से जानकारी मिली है कि भावनगर के रहने वाले और अभी सुरत के पुणागाम कारगिल चौक अंकिता पार्क मे रहने वाले दिनेशभाई शिंगाला की पत्नि वसंतबहन रात को निंद मे से उठ कर पानी पीने गई थी तब पानी पीते पीते ख़ासी आने लगी खासते खासते उनको वोमिट् हुआ और बेहोस हो गई बेहोस हो जाने पर ऊनके पति उनको स्मीमेर अस्प्ताल ले गये तबतक वसंतबहन मर चुकी थी तो वहाँ के डॉक्टरों ने तपास करके बताया कि ए महिला तो मर चुकी है देखने की बात ए है कि इतनी छोटी उमर मे ऐशी मृत्यु केसे होरही है