
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*दवा लेकर लौट रहे दो बाइक सवारों को डीसीएम ने मारी टक्कर दोनों की मौके पर हुई मौत
मैनपुरी। ग्राम परोंख के समीप मैनपुरी से दवा लेकर लौट रहे दो बाइक सवारों को डीसीएम ने टक्कर मार दी।जिससे दोनो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने मैनपुरी-औंछा मार्ग पर जाम लगा दिया। चार वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस के समझाने पर ढाई घंटे बाद जाम खुल सका। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को परिजनों के हवाले किया गया है।
औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम ईकरी निवासी 25 वर्षीय आशीष कश्यप पुत्र बदन सिंह कश्यप गांव के ही 40 वर्षीय मनोज शाक्य पुत्र हीरालाल शाक्य के साथ सोमवार की सुबह मैनपुरी दवाई लेने आया था। दोनों दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे। तभी ग्राम परौंख ईंट भट्टा के निकट पीछे से आयी डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर जमा हुई भीड़ ने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया। गुस्साए लोग डीएम को मौके पर बुलाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।