संवाददाता दशरथ प्रसाद गौतम

खबर उमरिया चंदिया

💥 *दर्जन भर दुकान और मकान पर बुलडोजर का कहर*

चंदिया थाना अंतर्गत स्थानीय वार्ड नं 1 गढ़ी मोहल्ले में करींब दर्जन भर दुकान एवम मकानों में प्रशासनिक बुलडोजर चल रहा है।इस मौके पर राजस्व अमला एवम भारी तादात में सुरक्षा बल मौजुद बताया जा रहा है।सूत्रों की माने तो ये पूरी कार्यवाही हाई कोर्ट के निर्देश में की जा रही है।

*News umaria✒️*

Exit mobile version