सहकारी समिति बैंक कर्मीयो ने कार्यो का सातवे दिन भी किया बहिष्कार

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

मनोज सोनी (टोंक)

राजस्थान के टोंक जिले की समस्त सहकारी समितियों के कर्मचारीयों ने आज सातवें दिन भी सभी कार्यो बहिष्कार जारी रखा।

शिव चरण शर्मा जिला अध्यक्ष राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर इकाई टोंक ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा।

जिले की सभी शाखाओ में आज सातवे दिन भी कोई काम नही किया गया जब तक हमारी मांगों के अनुसार संशोधन या हमारी मांगे नहीं मान ली जाती है तब तक कार्य का बहिष्कार अनवरत रूप से जारी रहेगा जिसकी सम्म्पूर्ण रूप से जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

हमने बार-बार अनुरोध कर प्रशासन को अवगत करवाया था आज तक हुई किसी भी कार्रवाई में किसी भी प्रकार का सहकारी समितियो के कर्मचारियों के पक्ष में प्रशासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

अब आगामी दिनों में बहिष्कार व आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा टोंक मालपुरा टोडारायसिंह पीपलू निवाई बनस्थली देवली दूनी उनियारा अलीगढ़ एवं टोंक सभी शाखाओ में काम पूर्णतया बंद है।

और जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक सभी कार्यो का बहिष्कार जारी रहेगा।

Exit mobile version