
जय भीम सैनिक ढाल नासपुर नगर अध्यक्ष कटमराजू ने बताया कि राष्ट्रीय माला महानाडु के तत्वाधान में संविधान की रक्षा के लिए कल (शुक्रवार) को जिला केंद्र के लक्ष्मी टॉकीज चौराहे से संविधान संरक्षण यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को नासपुर में बोलते हुए अंबेडकर समर्थकों ने बहुजन नेताओं से इसमें बड़े पैमाने पर भाग लेने और इसे सफल बनाने को कहा.