
महासमुन्द/रायपुर:- पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को हार्ट अटैक आने के कारण अस्पताल में भर्ती है उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मंगलवार शाम को MMI अस्पताल पहुंचे साथ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजुद रहे और पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना एवं चिकित्सकों से चर्चा की। मै उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। बताया जा रहा है कि, कवासी लखमा नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान उन्हे हार्ट अटैक आ गया।
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। वहीं, विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज़ किया जा रहा है।
सनत कुमार दास
रिपोर्टर महासमुन्द
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज”