
टीकमगढ़।जहां एक और मध्यप्रदेश की तमाम सीएचसी में ओपीडी सुबह 9बजे से दोपहर 2बजे तक और शाम 5से 6बजे तक खुलती है तो वही जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी 9बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलती है ।4 बजते ही केंद्र के तमाम कर्मचारी अपने अपने घर की ओर निकल जाते है। इतना ही नहीं महीनो से केंद्र में टिटनिस का इंजेक्शन भी नहीं होता उपलब्ध मरीजों को मेडिकल से लाना पड़ता है इंजेक्सन।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डी एच ओ पीके माहोर ने निरीक्षण किया पूरा केंद्र बंद मिला फिर भी कोई कार्यवाही नही।आखिर किसकी कृपा प्राप्त है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को