
रीवा जिले में खुले बोरवेल, कुंओं अन्य खतरनाक जल स्त्रोतों को तीन दिवस में बंद कराने का अल्टीमेटम |
बैठक में कलेक्टर ने जारी किये निर्देश, कार्यालय को प्रस्तुत करनी होगी तीन दिन में रिपोर्ट ,पूरे जिले के अधिकारियो को जाच करके ,व पूरी जानकारी से रिपोर्ट तैयार करके सौपना हैं |
कलेक्टर कहा कि रीवा जिला अंतर्गत मनिका गांव में खुले बोरवेल में बच्चे गिरने की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा इस बारे में पहले भी लोगों से आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा धारा 144 के अंतर्गत आदेश भी जारी किया गया है कि खुले में बोरवेल या पुराने अनुपयोगी कुएं या इस तरह के कोई भी संरचना हो जिसमें दुर्घटना होने की संभावना बनती हो उसमें सुरक्षात्मक तरीके से पूरी सुरक्षा के साथ उसको बंद किया जाए। ऐसी संरचना को अच्छे से सील किया जाए।