
मंदसौर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर समिक्षा बैठक सु शासन भवन के सभा गृह में आयोजित की गई! बैठक दौरान कलेक्टर यादव ने खाद्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में मिलावट खाद्य सामग्री की लगातार जांच करें! ईसके लिए एक विशेष दल का गठन करें जो लगातार कार्यवाही जारी रखें ईस कार्य मे सभी एसडीएम विशेष तोर पर ध्यान दे! जिला आपुर्ति विभाग गेस स्टोर के भंडारण को दैखेंतथा नियमानुसार कार्यवाही भी करें बैठक दौरान जिले क डीएफ श्री संजय जी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें! !