
ग्वालियर 18 मई 2024/ जिला चिकित्सालय मुरार की ओपीडी, सभी वार्ड, आईसीयू एवं सम्पूर्ण परिसर में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिये बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराएँ। इसमें कोई ढिलाई न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सिविल सर्जन को दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान शनिवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुँचीं थीं। उन्होंने यहाँ के आईसीयू में मॉनीटर चालू न मिलने पर नाराजगी जताई और इंचार्ज डॉक्टर, ड्यूटी डॉक्टर एवं ड्यूटी नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ पलंगों पर बैडशीट साफ न पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर पैनल्टी लगाने की हिदायत दी।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिला चिकित्सालय मुरार की आईसीयू, ओपीडी विंग, विभिन्न वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउण्टर, मेटरनिटी विंग, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड इत्यादि का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों को गर्मी का सामना न करना पड़े, इसके लिये आईसीयू सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों व अन्य इकाईयों में जरूरत के मुताबिक एयर कंडीशनर लगाने का प्लान बनाकर उसे मूर्तरूप दें।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आईसीयू का मॉनीटर तत्काल चालू कराने एवं यहाँ की मेडीसिन ट्रे व अन्य सामग्री पर पेंट कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। साथ ही मेटरनिटी विंग के निर्माण के लिये डीपीआर जल्द से जल्द स्वीकृति के लिये भिजवाने को कहा।