सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
अंबेडकरनगर। तहसील क्षेत्र टांडा के रामपुर कला व पैकौलिया में निर्मित अन्नपूर्णा भवन का शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल लोकार्पण किया।
रामपुर कला में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ जिसमें न सिर्फ जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी बल्कि ग्रामीण भी मौजूद रहे। इन दोनों अन्नपूर्णा भवन के संचालन के साथ ही अब जिले में चार अन्नपूर्णा भवन का लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगा। कोटे की दुकानों को अन्नपूर्णा भवन (मॉडल शॉप) के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय शासन ने वर्ष 2023 में लिया। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जिले 75 कोटे की दुकानों को अन्नपूर्णा भवन के रूप में विकसित किए जाने का निर्देश दिया गया। इसके तहत बीते दिनों ही जहांगीरगंज के चंदनपुर व भियांव के बंदीपुर में अन्नपूर्णा भवन का संचालन प्रारंभ हुआ था।
इस बीच शनिवार को तहसील क्षेत्र टांडा के रामपुर कला व पैकौलिया में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया। सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रामपुर कला में हुआ। सीएम ने इस दौरान कहा कि अन्नपूर्णा भवन के संचालन से संबंधित क्षेत्र के लोगों को न सिर्फ खाद्यान्न उपलब्ध होगा बल्कि कई अन्य प्रकार के जरूरी सामान भी आसानी से हासिल हो सकेंगे। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकारों की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान एमएलसी हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, सीडीओ अनुराज जैन आदि मौजूद रहे। इस मौके पर कई पात्रों को आवास की चाभी व अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया।
मालूम हो कि जिले में 75 अन्नपूर्णा भवन का संचालन होना है। शनिवार को दो नए अन्नपूर्णा भवन के लोकार्पण के साथ ही अब चार भवन का संचालन शुरू हो गया है। 14 और अन्नपूर्णा भवनों का भी निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही इनका भी संचालन प्रारंभ हो जाएगा। शेष 57 का निर्माण कार्य धनाभाव के चलते अत्यंत धीमी गति से हो रहा है।